उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर के बाद अब देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र हिंसा की आग में झुलस रहा है। राज्य में शहर दर शहर हिंसा की लपटें उठती
maharashtra violence—अहमदनगर में दो गुटों के बीच पथराव हुआ. छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर शेवगांव शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस जुलूस के दौरान पथराव हुआ. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
महाराष्ट्र में अकोला के बाद अहमदनगर जिले के शेवगाव में हिंसा भड़की है। बताया जा रहा है कि बीती रविवार रात एक धार्मिक जुलूस (छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर निकले जुलूस) के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान पत्थरबाजी हुई। वहीं, घटना पर काबू पाने के प्रयास में लगी पुलिस के 8 जवान घायल हो गए। हिंसा के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके में एसआरपीएफ बल तैनात है।
क्या हुआ था अकोला में ?
दरअसल, बीती शनिवार को ही महाराष्ट्र के अकोला में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जमकर पथराव और तोड़फोड़ हुई। इलाके में दहशतगर्दों ने इलाके पर तांडव किया। घटना में एक व्यक्ति विलास गायकवाड़ (40)की मौत भी हो गई। पुलिस के करीब 8 जवान हिंसा को रोकने में जख्मी हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए अकोला में धारा 144 लागू की गई।
दो गुटों के बीच पथराव
एबीपी माझा के अनुसार, अहमदनगर के शेवगांव में कल दो गुटों के बीच पथराव हुआ. छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर शेवगांव शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस जुलूस के दौरान पथराव हुआ. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शेवगांव कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई. जुलूस रात करीब आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंचा.
बताया जा रहा है कि अकोला में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भीड़ उग्र हो उठी थी। दो गुट आमने-सामने आ गए थे। पुलिस ने काबू पाने के लिए आंसू गैस और हल्का बल प्रयोग में लाया।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया
बताया जाता है कि अचानक एक समूह ने जुलूस की दिशा में पथराव किया. दूसरे गुट का कहना है कि पहले धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया. जवाब में जुलूस पर पथराव किया गया. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और पथराव हो गया. अफरातफरी के बीच व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. भीड़ ने वाहनों पर भी पथराव किया और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की. कुछ दुकानों पर हमला भी किया और तोड़फोड़ की गई. इस बीच, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में किया. बताया जा रहा है कि कल (रविवार) शेवगांव में हुई पथराव में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 102 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. देर रात 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.