Homeराजस्थानजयपुर“जोबनेर के योग गुरु बाबू लाल कुमावत को ‘महर्षि पतंजलि योग अवॉर्ड...

“जोबनेर के योग गुरु बाबू लाल कुमावत को ‘महर्षि पतंजलि योग अवॉर्ड 2025’ से किया जाएगा सम्मान”

“राजस्थान के योग प्रचारक बाबू लाल कुमावत को 9 नवंबर को सियाम ऑडिटोरियम में महत्त्वपूर्ण अवॉर्ड”

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर –स्मार्ट हलचल|जोबनेर स्थित बसी नागा ग्राम पंचायत के चौलाई की ढाणी निवासी बाबू लाल कुमावत पुत्र भैरू राम कुमावत का चयन “महर्षि पतंजलि योग अवॉर्ड – 2025” के लिए किया गया है। यह सम्मान उन्हें योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों तथा समाजहित में नि:शुल्क योगदान के लिए दिया जाएगा।

कुमावत वर्तमान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय, भैंसावा (जयपुर) में योग प्रशिक्षक पद पर कार्यरत हैं। पिछले आठ वर्षों से उन्होंने गांवों में योग शिविर, सेमिनार एवं निशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य, निरोगी जीवन और संतुलित जीवनशैली की ओर प्रेरित किया है। इस दौरान वे “अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ (रजि.)” के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, और राज्य की लगभग 3700 महिला एवं पुरुष योग प्रशिक्षकों को एक संगठनात्मक मंच से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

योग प्रचार एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के चलते उन्हें पहले भी जयपुर रत्न सम्मान, विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार, गौरव श्री सम्मान, कुमावत रत्न अवॉर्ड सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है। उनका यह चयन न केवल जोबनेर या जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

सम्मान समारोह रविवार, 9 नवंबर 2025, प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सियाम ऑडिटोरियम, जयپور में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश-प्रदेश के राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। समारोह का आयोजन समर्पण संस्था की ओर से किया जा रहा है।

इस प्रकार, बाबू लाल कुमावत का यह चयन उनके निरंतर प्रयासों और योग सेवा के समर्पण की एक मान्यता है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक घटना होगी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES