बूंदी- स्मार्ट हलचल|महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के 13 वें दीक्षांत समारोह में आज बूंदी जिले के नैनवां की प्रतिभावान छात्रा पूजा साहू को समाजशास्त्र विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया।विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने पूजा साहू को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पूजा ने मास्टर डिग्री (समाजशास्त्र) में विश्वविद्यालय एवं उसके समस्त संघटक महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि पूजा साहू की यह सफलता उनकी शैक्षणिक निरंतरता का परिणाम है। इससे पूर्व वर्ष 2024 में भी उन्हें कोटा विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक और प्रतिष्ठित कुलपति पदक (vice-Chancellor Medal) प्रदान किया गया था। गौरतलब है कि कुलपति पदक एक अत्यंत दुर्लभ सम्मान है, जो पिछले 6 वर्षों में सभी संकायों (All Faculties) में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थी को ही दिया जाता है। पूजा ने अपनी स्नातक की शिक्षा भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय, नैनवां से पूर्ण की है।
अपनी इस उपलब्धि पर पूजा ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके पिता श्री नवल किशोर साहू (अध्यापक) की मुख्य भूमिका रही है, जो उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी बहन संगीता साहू के मार्गदर्शन को भी सफलता का श्रेय दिया। संगीता स्वयं एक अत्यंत प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं जिन्होंने प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षक पिता के सानिध्य में दोनों बहनों ने शिक्षा के क्षेत्र में नैनवां का नाम रोशन किया है। और पूजा कि माताजी ममता साहू अपनी बैठी पर महसूस किया। इस अवसर पर परिवार ने पूजा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


