आसींद,15 जनवरी ।
जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या गुरुणी कमलावती म.सा.की सुशिष्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी डॉ. संयमलता म.सा., डॉ.अमितप्रज्ञा म.सा., डॉ.श्री कमलप्रज्ञा म.सा., सौरभप्रज्ञा म.सा. आदि ठाणा 4 का गुरुवार को प्रातः 9 बजे आसींद में मंगल प्रवेश होगा। महासती ने बुधवार को बदनोर से नई परासोली विहार किया और गुरुवार को आसींद में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे। साध्वी मंडल के प्रवेश को लेकर जैन संघ द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। श्रावक श्राविका में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है। आगामी 19 जनवरी रविवार को साध्वी डॉ. कमल प्रज्ञा का दीक्षा महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्तगण भाग लेंगे।