सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सादुलपुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला पुनिया ने गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इसके सांस्कृतिक एवं नैतिक पहलुओं से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लेकर गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती पुनिया ने अपने जन्म दिवस पर “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में 101 पौधों का गमलों सहित रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरक पहल की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।