सादुलपुर, (बजरंग आचार्य) –
स्मार्ट हलचल/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहवा ने इस वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रस्तुत कर शिक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर तारानगर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा, ए.डी.पी.सी. श्रीमती सरिता आत्रेय, ए.सी.बी.ई.ओ. (द्वितीय) भागचंद तथा आरपी रामनिवास धेतरवाल द्वारा प्रधानाचार्य केदार मल आसेरी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने विद्यालय की टीम भावना, शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि साहवा विद्यालय ने जिस प्रकार से अनुशासन, परिश्रम और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानाचार्य केदार मल आसेरी ने इस सम्मान के लिए विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।
समारोह में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेशों और विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ।


