Homeराजस्थानअलवरमुंडावरा के महात्मा गांधी विद्यालय में भामाशाहों ने बच्चों को बांटी जर्सी,...

मुंडावरा के महात्मा गांधी विद्यालय में भामाशाहों ने बच्चों को बांटी जर्सी, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की सराहना

बिन्टू कुमार

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत मुण्डावरा स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में सोमवार को भामाशाह अरविन्द गोयल और गिर्राज प्रसाद गोयल के सौजन्य से विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं को शीतकालीन जर्सी वितरित की गई। जर्सी वितरण का यह कार्य मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। बच्चों को जर्सी पहनाते हुए पूर्व मंत्री ने भामाशाहों के सेवाभावी जज्बे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि समाज के समर्थ वर्ग को इसी तरह आगे आकर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। गौरतलब है कि गोयल परिवार सामाजिक सरोकार के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है और इससे पूर्व भी इन भामाशाहों द्वारा विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी और पठन-सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया जा चुका है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम पलसाना ने अतिथियों का स्वागत किया और भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे विद्यालय के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया। इस वितरण समारोह के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजू रैगर, नगर अध्यक्ष सुभाष सैनी, रोहिताश सैनी, रामकरण धाबाई, महेश यादव, पूरण भूमला, छाजू सैनी, मछन्दर जाट, बजरंग सैनी, रामेश्वर गढ़वाल और गोपाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES