Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा पर...

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लखनऊ के जनप्रतिनिधियों के साथ हजरत जीपीओ पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत बैठकर गांधी जी के प्रिय भजनों को सुना।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश सिंह, रामचंद्र प्रधान, पवन सिंह चौहान भी उपस्थित रहे और सभी ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज चौराहे पर पार्क के समीप स्वच्छता अभियान चलाया और झाड़ू लगाकर कूड़ा समेटा और डस्टबीन में डाला। मुख्यमंत्री हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और भवन में बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और चरखा चला कर सूट काता। खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए गांधी आश्रम से खादी वस्त्र भी खरीदे।

अपराह्न प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके उपरांत खादी वस्त्रों की खरीदारी की। प्रदेश महामंत्री संजय राय व महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी साथ में उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन लोक भवन सभागार में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सम्मिलित हुए और संगोष्ठी में अपने विचार रखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्कृष्ट राजनीतिक जीवन यात्रा पर डॉक्टर आर बालासुब्रामण्यम द्वारा लिखित “पावर विद इन द लीडरशिप लिगैसी आफ नरेंद्र मोदी” पुस्तक पर आधारित संगोष्ठी में राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सहित विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने ऐशबाग पीली कॉलोनी वार्ड के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया और कॉलोनी में स्वच्छता रैली भी निकाली।

मीडिया को संबोधित करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि आज सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बंधु गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। स्वच्छता के माध्यम से हम लोग स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दे रहे हैं।महात्मा गांधी जी के स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं । स्वच्छता पखवाड़े में जन सामान्य को जोड़कर स्वच्छता का मिशन पूरा रहे हैं।बापू ने राष्ट्र के लिए जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।

आनंद द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सत्य और अहिंसा का मार्ग श्रद्धेय बापू ने भारतवर्ष को दिखाया आज सारी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है। लखनऊ महानगर के विभिन्न वार्डों में आज गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी से अपील करता हूं कि खादी वस्त्रो का प्रयोग करें जिससे गरीबों, वंचितों व मजदूरों को रोजगार मिलेगा और प्रत्येक भारतवासी में भारतीयता की भावना जागृत होगी।
स्वच्छता अभियान में गिरीश गुप्ता, प्रवीण गर्ग, साकेत शर्मा, पार्षद संदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, रवि जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES