शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर सैनी समाज की सर्व सहमति से महात्मा ज्योतिबा फुले विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष श्री हरिसिंह सैनी बयाना गेट वैर को नियुक्त किया गया है।इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व पार्षद मुकेश कुमार सैनी, शहर अध्यक्ष हरचंदा सैनी, मानसिंह सैनी, थानसिंह सैनी युवा नेता, प्रकाश चंद सैनी, भगवानसिंह सैनी पार्षद, महेश पुष्प, दीपचंद नेता, शंकर लाल सैनी, हरवीर बकील समेत समस्त सैनी समाज वैर के लोग उपस्थित रहे।