प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
हिंडौन सिटी । स्मार्ट हलचल/महान समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा सामाजिक क्रांति के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जयंती हिंडौन सिटी में मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा उनको नमन करते हुए भक्ति भाव और निष्ठा पूर्वक प्रेरणा दिवस के रूप में जयंती मनाई गई।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत, छात्र नेता सतीश बनकी ने ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज में व्याप्त कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की बात की ।
मदन मोहन भास्कर ने महात्मा ज्योतिबा फूले के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले के विचार और उनका दृष्टिकोण आज के इस दौर में भी प्रासंगिक है। युवा, महिला, पुरुष उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं का ही नहीं अपितु परिवार, समाज और राष्ट्र का भी कल्याण कर सकते है।
इस मौके पर लेखक मदन मोहन भास्कर,
रणवीर जगरवाल, हर्ष कजोतिया ,सतीश कजोतिया, ललित कजोतिया, द्वारका भोजवाल, सूरज कोटवास, अर्जुन कोटवास ,राकेश तोमर सौरभ मीना छात्र नेता सतीश बनकी आदि मौजूद रहे ।