रामप्रसाद माली
गंगापुर /स्मार्ट हलचल/भारत के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर गंगापुर में ज्योतिबा फूले सर्किल पर महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की गई शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी ने संकल्प लिया समाज में फैली विषमताओं को दूर किया जाए तत्कालीन समय में महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज सुधार के लिए अनेक कदम उठाए जो आज भी प्रासंगिक हैं वर्तमान समय में महात्मा फुले के बताएं आदर्शों को अपनाना चाहिए उपस्थित लोगों में नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत गंगापुर माली समाज पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र माली किशन लाल माली गजेंद्र माली गिरिराज शर्मा जगदीश प्रजापत कमल कुमार महेंद्र पवार छितरमल आदि सभी लोगों ने माल्यार्पण किया