समाजजनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद लिया ज्योतिबा फूले के बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल/माली समाज द्वारा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नेहरू रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और मालियों के नोहरे से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के समाज के पुरुष एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक वेशभूषा में भगवा साफा बांधकर शोभायात्रा मे भाग लिया। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं मां सावित्रीबाई फुले की झांकी भी प्रदर्शित की गई। शोभायात्रा मालियों के नोहरे से प्रारंभ होकर श्री शंकर अंपायर होते हुए बुर्ज कोर्ट के पास से माणिक्य नगर माली खेड़ा होते हुए महाराणा टॉकीज छिपा बिल्डिंग होकर महिला आश्रम माली खेड़ा से रोडवेज स्टैंड श्री गेस्ट हाउस होते हुए मालियों के नोहरे में पहुंची। शोभायात्रा लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी थी इस दौरान जय श्री राम एवं ज्योतिबा फुले के नारे गूंजते रहे। महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया तो पुरुषों ओर युवाओं ने देशभक्ति के जयकारे लगाए। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके लिए स्वागत द्वार बनाए गए और पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में पुरुषों के हाथ में केसरिया झंडे और सर पर केसरिया साफा आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ई रिक्शा को शामिल किया गया, जिसमें समाज की बुजुर्ग महिलाएं और बुजुर्ग पुरुष बैठकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा समापन के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली सेवा संस्थान ने की पुष्पांजलि अर्पित
महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली सेवा संस्थान के अध्यक्ष बद्रीलाल पारेता ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर माली समाज भीलवाड़ा द्वारा ज्योतिबा फुले सर्कल नेहरू रोड़ भीलवाड़ा पर स्थित समाज सुधारक दलितो के प्रेरणा स्तोत्र महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये गए विचारों को अपने जीवन मे उतारने का निश्चय किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नंद लाल माली, बंशी लाल माली, एडवोकेट राजकुमार माली, सुमित माली, छोटू लाल माली, दौलत माली, दिनेश माली, राजेंद्र तूनवाल, भैरूलाल माली, प्रभु माली, शंकर माली, रमेश माली, देवी लाल माली सहित सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे।