(हरि शंकर माली)
दूनी/टोंक ।स्मार्ट हलचल|देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल को हमारे समाज के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम से जुड़े महावीर प्रसाद माली ने बताया कि आदरणीय और सम्मानित माली समाज बन्धुओ जैसा कि आपको विदित है हमारे समाज के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले की 11अप्रेल 2025 को जयंती है और हम और हमारा समाज अभी तक उनके योगदान को कम आंक रहा है
आज न केवल संसद मे उनको त्ववजो दी गईं है वरन अम्बेडकर और कई महापुरुषों ने उनको अपना गुरु माना है क्योंकि जो शिक्षा का अलख जगाये या जो सही मार्ग और शिक्षा दे वही सच्चा गुरु है अत सभी माली समाज बंधुओ से निवेदन है की महात्मा फुले की जयंती शाम 7 बजे माली समाज धर्मशाला पनवाड़ में सयुंक्त रूप से मनाए और दो पुष्प या माला और एक दीप प्रजवलित कर मनाएं
अतः सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि समय का ध्यान रखते हुए माली समाज धर्मशाला पनवाड़ में पहुंचकर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाए।