Homeभरतपुरजुरहरा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले...

जुरहरा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती

 रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/देश के वंचितों, शोषितों और महिलाओं के सशक्तिकरण व उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती शुक्रवार को स्थानीय खण्डेलवाल धर्मशाला में जुरहरा सैनी समाज के तत्वावधान में हरीराम सैनी की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के तहत सैनी समाज के गणमान्य लोगों व अन्य समाजों से आए गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित गजराज आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि 19वीं सदी के महान भारतीय विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने अतिशूद्रों व महिलाओं के लिए शिक्षा के दरवाजे खोले और सत्यशोधक समाज के जरिए क्रांति की मशाल जलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले जी सामाजिक सशक्तिकरण के एक ऐसे पर्याय हैं जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित किया। स्त्रियों की शिक्षा एवं समाज को अन्य कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। इन आंदोलनों ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम को भी सशक्त किया। आज का दिन ऐसे महान समाज सुधारक को नमन कर श्रद्धांजलि देने का दिन है। वहीं कस्बा निवासी विनोद मानवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। कार्यक्रम को प्रेमचन्द बामनी, सैनी समाज के जिला सचिव सुन्नी सैनी, तहसील अध्यक्ष टीकम सैनी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन फन्टूलाल जुरहरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद मानवी, प्रेमचंद बामनी, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष नारायणदत्त शर्मा, गजराज आर्य, रामपाल पाई, माधो पाई, धर्म गुर्जर, भीका गुर्जर, दीपचंद सैनी, रमेश सैनी, नवीन दीवान, धारासिंह सैनी, बच्चू सैनी, केशव सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES