Homeराजस्थानअलवरसूरौठ में बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियां के साथ निकाली महात्मा ज्योतिबा...

सूरौठ में बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियां के साथ निकाली महात्मा ज्योतिबा फुले शोभायात्रा

जयंती कार्यक्रम में सांसद ने किया 50 प्रतिभाओं को सम्मानित 
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बे में शुक्रवार को सैनी समाज की ओर से बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभा यात्रा निकाली गई। तहसील मुख्यालय पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम में आयोजित किए गए जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव थे तथा अध्यक्षता समाजसेवी मोहनलाल सैनी ने की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सैनी समाज की 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद जाटव ने महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम में 10 लाख रुपए की लागत से समुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं सैनी समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि सभी लोग महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलकर समाज एवं देश को आगे बढ़ाएं। सांसद जाटव ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम के दौरान घोड़ी की बोली 43000 रूपए में भामाशाह हरिचरण सैनी के नाम रही। जिन्हें शोभा यात्रा में घोड़ी पर बैठाकर निकाला गया ।कार्यक्रम में सांसद जाटव एवं अन्य अतिथियों ने शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली सैनी समाज की 50 प्रतिभाओं को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन अध्यापक हरिमोहन पुष्पद एवं महेश सैनी ने किया। बैंड बाजे एवं आकर्षक झकियो के साथ शोभायात्रा ज्योतिबा फुले आश्रम से शुरू हुई तथा हिंडौन बयाना मार्ग, बस स्टैंड, बाजार, मुख्य चौराहे, मरघट तिराहे सहित विभिन्न स्थानों से होती हुई आश्रम तक पहुंची। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले के अलावा शिव पार्वती, कृष्ण भगवान, काली देवी आदि की सजीव झांकियां निकाली गई। झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES