करेड़ा। राजेश कोठारी
स्थानीय ग्राम पंचायत में गहमागहमी के बीच प्रशासक के रुप में गोपाल महात्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया इस दौरान विवाद की आंशका के चलते पहले से ही पंचायत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व करेड़ा ग्राम पंचायत की प्रशासक पुष्पा टांक को नियम के विरूद्ध पट्ठे जारी करने, पत्रावलियां अधुरी रखने के मामले में दोषी मानते हुए अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इन्द्रजीत सिंह ने पद से मुक्त कर दिया था।जिस पर अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इन्द्रजीत सिंह ने गोपाल महात्मा को प्रशासक नियुक्ति के आदेश जारी किया जिस पर मंगलवार सुबह गोपाल महात्मा अपने समर्थकों के साथ पंचायत पहुंचे जहां विकास अधिकारी केशव वर्मा व सचिव भागृ नाथ शाह ने पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान समर्थकों ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए महात्मा को फ़ूल मालाओं से लाद दिया। इधर पूर्व सरपंच पुष्पा टांक को पद मुक्त करने के बाद उप सरपंच पवन बड़ौला को प्रशासक नियुक्त के आदेश जारी हुए थे मगर बड़ौला को भी पंचायत की बैठक में अनुपस्थित रहने सम्बन्ध में कार्य मुक्त कर दिया। जिस पर टांक व बड़ौला के समर्थकों ने पंचायत के बाहर विरोध जताते हुए अधिकारियों व सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई जिस पर उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर व थानाधिकारी पूरण मल ने समझाईस कर शांत किया। इस दौरान थानाधिकारी पूरण मल पुलिस जाप्ता के साथ निगरानी रखे हुए थे ।