भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल।क्वीनस ने अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना की उपस्थिति में योगिता सुराणा के सहयोग से उनके सुपुत्र के जन्म दिवस पर अहिंसा भवन में अलमारी भेंट की सचिव बीना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुवात नवकार मंत्र के जाप से की गई और धार्मिक पुस्तक के महत्व को बताते हुए कहाँ की इनसे जीवन में धर्म के मार्ग पर चलकर अच्छे संस्कार प्राप्त किए जा सकते हैं फिर क्वीनस के सदस्यों की उपस्थिति में अहिंसा भवन में धार्मिक पुस्तकों के रख रखाव के लिए अलमारी भेंट की इस कार्यक्रम में सह कोषायध्यक्ष सपना जैन कार्यकारिणी सदस्य ममता जैन सुमताजैन मधु बोहरा अंजु भंडारी उपस्थित थे अंत में कोषाध्यक्ष रानी बंब ने सभी बहनो और योगिता सुराणा आभार व्यक्त किया ।