भीलवाड़ा । भगवान महावीर जैन कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में महावीर इन्टरनेशनल क्वीन्स एवं महावीर इन्टरनेशनल शौर्य शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में 501 निः शुल्क परिण्डे वितरण का कार्यक्रम सूचना केन्द्र चौराहा, भीलवाड़ा पर आयोजित किया गया जो कि अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जोन अध्यक्ष मंजू खटवड़, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर हेमन्त कोठारी के मार्गदर्शन से महावीर इन्टरनेशनल क्वीन्स एवं महावीर इन्टरनेशनल शौर्य शक्ति के सभी पदाधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल क्वीन्स की अध्यक्षा किरण बाफना एवं महावीर इन्टरनेशनल शौर्य शक्ति के अध्यक्ष डिंगल जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के बचाव हेतु निः शुल्क परिण्डे का वितरण, जिससे उन्हें समय पर पानी उपलब्ध होकर अपनी प्यास बुझा सके, जिससे इन बेजुबानों की जान बच सके का संदेश दिया । कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल शौर्य शक्ति के सचिव धर्मचन्द बाफना ने परिण्डों के महत्व को समझाते हुए परिण्डों के वितरण पर जोर दिया । महावीर इन्टरनेशनल अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने क्वीन्स एंड शौर्य केन्द्र द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्य की अनुमोदना की एवं पक्षियों के लिए परिण्डे ले जा रहे राहगीरों को बताया कि वह परिण्डे का साफ सफाई के साथ रखरखाव करते हुए समय पर पानी परिण्डे में भरे और पास में दाने छाया वाली जगह पर परिण्डे रखे । महावीर इन्टरनेशनल गवर्निंग काउंसिल मेम्बर हेमन्त कोठारी ने भगवान महावीर स्वामी का सिद्वान्त अहिंसा परमो धर्म के महत्व को समझाते हुए बताया कि अभयदान सबसे बड़ा दान हैं उसी के तहत् मानव जीवन में जीव दया को परोपकारी सेवा बताया गया हैं क • बधिर पक्षियों के जीवन को बचाना सबसे बड़ी सेवा हैं और ऐसे सेवा भावी कार्य हमें निरन्तर करते रहना चाहिए । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह चारण, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, पीयूष खमेसरा, मुकेश राँका एवं महावीर इन्टरनेशनल क्वीन्स मार्गदर्शिका साधना भण्डारी, कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन, योगिता सुराणा, अनीता सिसोदिया, सुशीला पीपाड़ा,आकांक्षा मोदी, संगीता सोनी एवं कार्यकारिणी सदस्य रीमा श्रीमाल, साधना भण्डारी,शीतल सोनी, पूजा जैन, पूजा डुंगरवाल, अरूणा मोदी, अंकिता गहलोत,तरूणा गिया, मोनिका खारीवाल, प्रीति जैन, अनीता जैन, दिव्यम् जैन,स्वीटी श्रीमाली, आशा खमेसरा एवं महावीर शौर्य शक्ति से कोषाध्यक्ष सुनील टीकलिया, उपाध्यक्ष दिलीप राँका, सहमंत्री टीकमचन्द खारीवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य राकेश पीपाड़ा, पुरूषोत्तम टेलर एवं रिद्वि जैन आदि ने परिण्डे वितरित किये। महावीर इन्टरनेशल क्वीन्स सचिव बीना जैन ने बताया कि सभी के सहयोग से ये नेक पुण्य कार्य किया गया। महावीर इन्टरनेशनल क्वीन्स एवं महावीर इन्टरनेशनल शौर्य शक्ति केन्द्र के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने परिण्डे का महत्व समझाते हुए परिण्डे वितरित किए तथा क्वीन सचिव श्रीमती बीना जैन ने उपस्थित सभी पदाधिकारी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को प्रभु महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की बधाई दी।