भीलवाड़ा । महावीर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 मे नाली नही होने के करण लोगो को परेशानिय हो रही है। इलाके की साफ-सफाई की बदहाली बयां कर रही हैं। यहां एक खाली भूखंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाली पड़े प्लॉट पर कूड़ा-कचरा और निर्माण सामग्री का मलबा बिखरा पड़ा है।
नाली नहीं होने के कारण मलबे के बीच पानी जमा हो गया है, जिससे काई जम गई है और यह मच्छरों के पनपने का संभावित स्रोत बन रहा है। यह दृश्य शहर के भीतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के प्रयासों पर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह ने हमें कि इस गंदगी के कारण लोगो को दुर्गंध और बीमारियों का डर सता रहा है। कई बार पार्षद को भी कहा लेकिन पार्षद द्वारा अभी तक नालियों का निर्माण नहीं हुआ। प्रशासन और स्थानीय निकाय से उम्मीद है कि वे इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही कॉलोनी की इस समस्या का समाधान करेंगे, ताकि निवासियों को राहत मिल सके।


