आसींद । आसींद कस्बे स्थित महावीर विश्रांति ग्रह के पट्टे को प्रशासन द्वारा निरस्त किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। उक्त ट्रस्ट ने प्रशासनिक निर्णय को चुनौती देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर न्यायालय ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए स्थगन (स्टे) आदेश जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि विश्रांति ग्रह के पट्टे को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। प्रशासनिक स्तर पर जांच के बाद पट्टा निरस्त कर दिया गया था, जिस पर ट्रस्ट ने कानूनी लड़ाई का रास्ता चुना। हाईकोर्ट की ओर से स्टे मिलने के बाद फिलहाल ट्रस्ट को राहत मिली है।
इस प्रकरण से कस्बे में चर्चा का माहौल बन गया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी मामले की अगली कार्यवाही कोर्ट के निर्देशों के अनुसार करने की बात कह रहे हैं।