शाहपुरा । महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में विशेष गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संचिना कला संस्थान में 28वें स्थापना दिवस की श्रृंखला के तहत मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश कुमावत संचिना कलाध्यक्ष राम प्रसाद पारीक, सचिव कैलाश मंडेला, राजकुमार बेरवा , ओमप्रकाश सनाढ्य ने किया। मंडेला ने कहा छात्राएं द्वारा तैयार की गई प्रतिमाएं पूरी तरह प्राकृतिक एवं पर्यावरण के अनुकूल हैं। उनका कहना था कि इस तरह की गतिविधियां न केवल परंपरागत शिल्पकला को बढ़ावा देती हैं, बल्कि समाज को स्वच्छ एवं हरित त्योहार मनाने की प्रेरणा भी प्रदान करती हैं। प्रदर्शनी में छात्राऔ द्वारा निर्मित 54 आकर्षक गणेश व अन्य प्रकार की प्रतिमाएं प्रदर्शित की गईं।
इनमें भगवान गणेश की विविध मुद्राएं और भावभंगिमाएं दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही थीं। कार्यक्रम मैं महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रही ।