Homeभीलवाड़ामहाविद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्त जांच एवं योगाभ्यास शिविर का आयोजन

महाविद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्त जांच एवं योगाभ्यास शिविर का आयोजन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्त जांच एवं योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया तथा साथ ही जेंडर संवेदनशीलता विषय पर वार्ता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि जब आप नियमित रूप से योग का अभ्यास करते हैं, तो आपका मन आपके शरीर के साथ मिलकर काम करने लगता है। इससे गतिशीलता और सुडौलता बढ़ती है। अतः सभी नियमित योगाभ्यास करें।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सरफराज अली खान, चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उपस्थित हुए। जिनके निर्देशन में नेत्र जांच तथा रक्त जांच शिविर में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार सैनी द्वारा समस्त विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को योगाभ्यास करवाया। मुख्य वार्ताकार के रूप में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा से सह आचार्य डॉ. सुमन मीणा उपस्थित हुई तथा इन्होंने अपनी वार्ता में छात्राओं को महिला सुरक्षा हेतु कार्यरत अनेक संस्थाओं की जानकारी प्रदान की तथा अपने अधिकारों हेतु सदैव जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया कि महिलाएं सबसे पहले स्वयं ही स्वयं की उन्नति हेतु सदैव तत्पर रहे। किसी भी प्रकार की समस्या को जरूर साझा करें क्योंकि समस्या अपने साथ सदैव समाधान लाती है। कार्यक्रम सहप्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने भी छात्राओं को सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई, सीताराम, शिवराज गोठवाल, अमृतलाल जीनगर, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES