ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|गैल इंडिया की सीएसआर गतिविधियों के तहत एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली व महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौडगढ़ द्वारा पंचायत भवन घोसुन्डा में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण में 519 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ सुरेश खटीक एवं सरपंच दिनेश भोई द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर सुरेश खोईवाल अंबेडकर मंच, स्वर्गीय सुरेन्द्र के परिवार से केदारनाथ, गोपाल दास, गायत्री देवी एवं देवीलाल वैष्णव राजकीय चिकित्सक ड़ा विनोद मीणा , डॉ दीपक दाधीच, जियाउर्रहमान एवं शिवप्रसाद नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, सचिव शकील अहमद, वार्ड मेंबर किशन लोधा,कालूराम प्रजापत, विमल कुमावत, ओम प्रकाश राठौड़,सुधीर वैष्णव भी उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल के सचिव वीर सी पी जैन, शिविर प्रभारी वीर नवनीत मोदी, कोषाध्यक्ष वीर पारस पोखरणा, वीर राजेंद्र संचेती, वीर के एम मेहता,वीर अशोक सेठिया एवं अन्य पदाधिकारीयो ने शिविर में सेवाएं दी।
शिविर में 207 रोगियो को नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 91 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 120 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। 84 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया जबकि 60 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई। 113 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 55 रोगियो की सीबीसी की जांच की गयी। कुल ओपीडी 519 रही।
उचित परीक्षण के पश्चात 12
नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों का महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रतिष्ठा छिपा एवं टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।