Mahavir International Nonviolence
@ महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/बेगूं कस्बे में महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीर केंद्र बेगु द्वारा सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में कीट वितरित किए।
लोकेश भटेवरा ने बताया की सब की सेवा सबका साथ लेकर चलने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीर केंद्र बेगु द्वारा सेवा के लिए उप जिला चिकित्सालय में अहिंसा वीरा बहनों द्वारा इस सेवा के दौरान 35 बेबी किट और 12 नवजात शिशु को कीट दिए गए, साथ ही गायनिक वार्ड में स्टाफ को भी कीट दिया गया।
इस दौरान डॉ वंदना धाकड़ नर्सिंग स्टाफ,कविता पंचोली,फकरु निशा, सुमित्रा मीणा, बसंती धाकड़ एवं सचिव प्रमिला सुराणा,ममता आंचलिया,सुशीला आंचल्या,दीपिका आंचलिया,निर्मला बोहरा,इंदिरा धाकड़ आदि मौजूद रही।