महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आज भौर में निकलेगी प्रभातफैरी, भगवान का वरघोडा
शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
केसरीयाजी मंदिर में हुए विविध धार्मिक कार्यक्रम
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रेल को रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा जिसको लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया है।
श्री जैन नवयुवक मण्ड़ल के अध्यक्ष सुबोध सरैया ने बताया कि रविवार भौर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके पश्चात ध्वजवंदन होगा। महावीर इन्टरनेशनल के द्वारा चिकित्सालय में फल वितरण तथा 9 बजे घांटी स्थित गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर स्थित महावीर जैन मंदिर से एवं घुमटा बाजार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन कोटडिय़ा मंदिर से भगवान की पालकी निकाली जाएगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर स्थलों पर पहुंचेगी दोपहर में स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा तथा रात्रि को डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी हॉल लक्ष्मण मैदान पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। महावीर जन्म कल्याणक के तहत घरों पर दीपक जलाकर दीपोत्सव की तरह रोशन किया गया है। इस दौरान प्रात: ध्वजवंदन के पश्चात प्रभावना वितरण, फल वितरण तथा शोभायात्रा अनुकम्पादान के साथ प्रभावना होगी। साथ ही गेपसागर की पाल पर भगवान महावीर का पारणा तैयार किया गया है। जिसको प्रथम झुलाने के लिए लाभार्थी बोली लगायेगा। इधर अष्टानिका महोत्सव के तहत शनिवार को उदयविलास मार्ग स्थित केसरीयाजी मंदिर में प्रात: सकल जैन समाज के तत्वावधान में भक्तामर पाठ,अभिषेक, पूजा के कार्यक्रम के अलावा शाम को आरती के पश्चात गेपसागर की पाल पर रथोत्सव की तर्ज पर गुलमणी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।
सांकृतिक संध्या पर होंगे,जैन शासन वीरों का बहुमान
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में जैन शासन तथा धर्म की आराधना को लेकर प्रयासरत जैन पाठशाला संचालन के लिए अभय कोठारी, ममता कोठारी, मीनाक्षी पटवा, सुशीला पटवा, ऋतु पटवा, उषा जैन, विनीशा जैन, इंद्रादेवी जैन, शोभा जैन, निखिल जैन, नम्रता जैन, निर्मल जैन, विद्यापूर्ण पाठशाला मीना जैन, मेनका जैन, पालीताणा व गिरनार तीर्थ रौनक पटवा, हिना जैन, सम्मेदशिखर पैदल यात्रा प्रितेश जैन, सम्मेदशिखर वंदना गणेश जैन, शारदा जैन, वर्षीतप हरमेश दावड़ा, सुनैना दावड़ा तथा भक्ति संगीत के लिए आदिनाथ भक्ति मंडल, जम्बू धडुक जतिन धडुक, श्री गंभीरा पाश्र्वनाथ भक्ति मंडल, संजय मेहता, अवि शाह का सम्मान किया जायेगा।