2623वां भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर रक्तदान व अष्ठानिका महोत्सव का होगा आगाज
शनिवार को रक्तदान शिविर के बैनर व संकल्प बेच का का विमोचन किया
डूंगरपुर|स्मार्ट हलचल/2623वां भगवान महावीर जन्मकल्याणक के रक्तदान के साथ आगाज अष्ठानिका महोत्सव का |श्री जैन नवयुवक मंडल के तत्वाधान अष्ठानिका महोत्सव मे प्राचीन जिनालय मे भक्ताम्बर पाठ, अभिषेक पूजा व सांय आरती भक्ति संध्या व रक्तदान शिविर किया जायेगा | शनिवार को रक्तदान शिविर के बैनर व संकल्प बेच का विमोचन अध्यक्ष सुबोध सर्रेया, महामंत्री नरेश जैन, रोनी मेहता, संकल्प वखारिया, कोषाध्यक्ष हितेश दावड़ा, रक्तदान शिविर प्रभारी पद्मेश गांधी द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने बताया की 2623वां भगवान महावीर जन्मकल्याणक के आठ दिवसीय कार्यक्रम को अष्ठानिका महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा, महोत्सव के प्रथम दिन शहर के प्राचीन सुरपर जिनालय मे प्रातः 7 बजे भक्ताम्बर पाठ, अभिषेक – पूजा, सांय 7 बजे आरती, भक्ति संध्या की जाएगी और सुबह 10 बजे श्री संभवनाथ मंदिर उपाश्रय मे रक्तदान शिविऱ आयोजित किया जायेगा जिसमे पुरुष व महिला द्वारा रक्तदान किया जायेगा |