आज कलश यात्रा से शुरू होगा जोगणियां माताजी के महायज्ञ
Joganiya Mataji’s Maha Yagya will start with Kalash Yatra today
स्मार्ट हलचल/ऊपर माल में विराजमान श्री जोगणियां मातेश्वरी के कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के वार्षिक महोत्सव (पाठोत्सव) के उपलक्ष्य पर आज प्रातः 08:15 से खेड़ा पति बालाजी मंदिर से कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी प्रारंभ होकर श्री जोगणियां मातेश्वरी के मंदिर में दर्शनकर यज्ञशाला मंडप में पहुंचेगी। शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष महोदय सत्यनारायण जी जोशी ने बताया की कलश यात्रा के उपरांत विधिवत ध्वज स्थापना एवं श्री जोगणियां मातेश्वरी की राजोपचार पूजा एवं प्रतिष्ठित सभी देवी देवताओं की षोडशोपचार पूजन की जाएगी ।
स्मार्ट हलचल/यज्ञाचार्य श्री बानोड़ा बालाजी के सानिध्य में सहायक आचार्य श्री सांवरमल जी भट्ट एवं उपाचार्य श्री मदन जी काट्या तथा श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के आचार्यों बटुकों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप में सभी देवी देवताओं का आव्हान पूजन कर अग्निस्थापना कर आहुतियां प्रदान की जाएगी।
इस महायज्ञ में जो कोई भी भक्तगण आहुति प्रदान करना चाहते हैं वो श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ कार्यालय में अथवा निम्न नंबर 90011 34606 पर कॉल कर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। जोशी जी ने बताया की प्रातः 09:15 से अखंड रामायण पाठ, मध्यान्ह 12:15 बजे से चौसठ योगिनी कथा देवी महात्म्य का महारस वृंदावन से पधारे साध्वी समाहिता जी के मुखारविंद से प्रारंभ होगा। जिसमे आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।