Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाहे शाबान शरीफ का चांद दिखा, छटी शरीफ 17 फरवरी को मनायेंगे

माहे शाबान शरीफ का चांद दिखा, छटी शरीफ 17 फरवरी को मनायेंगे

बून्दी।स्मार्ट हलचल/राजस्थान क़ाज़ी कोंसिल के संरक्षक पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी की सरपरस्ती व शहर क़ाज़ी मौलाना गुलाम गोस की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसमें माहे शाबान शरीफ के चांद की घोषणा की गई हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 17 फरवरी शनिवार को मनाई जाएगी। बूंदी जिला वक्फ कमेटी के सचिव मौलाना असलम ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर वर्ष 1445 हिजरी के आठवें माह माहे शाबान शरीफ की शुरुआत 12 फरवरी सोमवार से होगी जिला हिलाल कमेटी ने 29 रजब 10 फरवरी शनिवार को माहे शाबान शरीफ के चांद देखने का एहतमाम किया था लेकिन जिले के आस पास व मुल्क में कही भी 29 वा चांद दिखाई नही देने व कही से भी शरई शहादत मोसुल नही होने पर जिला हिलाल कमेटी के मेंबरों से चर्चा करके 30 वा चांद मानते हुए 12 फरवरी सोमवार को चांद की पहली तारीख मानी गई व ख्वाजा गरीब नवाज की छटी शरीफ 17 फरवरी शनिवार मनाई जायेगी व शबे बारात 25 फरवरी आईरविवार को मनाई जायेगी इस दिन अपने बुजुर्गो को याद किया जाता हैं महफिले होती है घरों पर नियाज़ फातिहा होती है व लंगर तकसीम किया जाता है बैठक में हाजी अब्दुल सत्तार मौलाना शाह आलम मौलाना असगरुल कादरी मौलाना शाहिद मौलाना अलाउद्दीन बाबा क्यामुदिन अजीज कादरी मेहमूद अली जमशेदुर रहमान मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES