गंगापुर – महेंद्रगढ़ गांव में बुधवार सुबह 11 केवी बिजली लाइन टूट कर बाड़े में गिरने से गाय व भैंस की मौत हो गई। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कारोई पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
महेंद्रगढ़ निवासी मुकेश भाटी का गांव के बाहर बाड़ा है। इस बाड़े से होकर गुजर रही 11 केवी लाइन में अचानक फाल्ट आने के बाद तार टूटकर बाड़े में जा गिरे, जिससे वहां बंधी एक गाय व भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य रामधन सोमानी को दी। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि व पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृत गाय और भैंस का पोस्टमार्टम कराया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।