ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी समाज के स्थापना दिवस महेश नवमी पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने को लेकर माहेश्वरी समाज की बैठक नगर माहेश्वरी सभा चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में स्थानीय महेश वाटिका में आयोजित हुई।महेश नवमी महोत्सव 2025 के संयोजक शैलेंद्र झंवर ने बताया कि नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राकेश मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महेश नवमी महोत्सव 2025 को 10 दिवसीय मनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दायित्व एवं कार्यभार सौंपे गए।
सहसंयोजक अशोक कलंत्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महेश नवमी महोत्सव 2025 के अंतर्गत विशाल भव्य सामूहिक शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल महोत्सव, प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह होगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की महिलाओं व बालिकाओं की प्रतियोगिताएँ, महिला मेला, वृद्धजन सम्मान समारोह, इकाई स्तर पर प्रभात फेरी एवं सामूहिक स्नेह भोज आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


