स्मार्ट हलचल|श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर के तत्वाधान में 29 मई से 04 जून तक आयोजित सात दिवसीय महेश नवमी महोत्सव कार्यक्रम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद , धार्मिक आयोजन, सामाजिक सरोकार सेवा कार्यों के साथ आज महेश नवमी पर प्रात: 7.30 बजे विधिवत देव यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फिर 8.30 बजे भव्य शोभा यात्रा माहेश्वरी भवन से शुरू हुई आगे आगे बैंड बाजे धुन बजाते हुए, घोड़ों पर सजधन कर युवा, युवतियां महेश ध्वज पताका लिए लिए बैठे। समाज की महिलाएं रग बिरंगे परिधान में सिर पर शुभ कलश लिए आगे आगे चल रही थी, फिर संगीतमय मंडली भजनों के साथ सैकड़ों समाज बंधु सफेद कुर्ता पजामा उस पर जय महेश का दुपट्टा लगाए जय महेश के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भगवान शिव की झाकी भी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभा यात्रा माहेश्वरी भवन से श्रीनाथ मार्केट, चमन चौराह,शाहपुरा मोहल्ला, सनातन स्कूल मार्ग होते हुए मालियान चौपड़, सनातन चौपड़ होते हुए महावीर बाजार से भारत माता सर्कल होते हुए पाली बाजार ओर माहेश्वरी भवन पर सम्मान समारोह , स्वरुचि प्रसाद के साथ समापन हुआ। शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा, पेय पदार्थ के साथ स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर के अध्यक्ष – राम कुमार भूतड़ा,अध्यक्ष – दिलीप कुमार जाजू, मंत्री – मनीष दरक, संयोजक – अजय सोमानी, अनिल भड़ाडिया,नारायण हेड़ा, सूर्य प्रकाश झवर, पुरूषोतम भूतड़ा, कपिल झवर, राजकुमार हेड़ा, मुकेश झवर,गुमान मल झवर, रमेश भराड़िया, पवन बिहानी, अमरचंद मूंदड़ा, नवनीत भराड़िया, प्रभात राठी, राजेंद्र काबरा, कुश मूंदड़ा, अभिषेक राठी, कृष्णगोपाल झवर, अक्षय मालू, राकेश सोमानी,ओम प्रकाश नवाल,भूदेव आर्य, अभय देव आर्य, जुगल किशोर मनिहार, डॉ लालचंद हेडा, डॉ एल एन बल्दुआ, रमेश चितलांग्या, विजय झवर, दीपक कुमार झवर, मुकेश भूतड़ा, पुरूषोतम जाजू,चन्द्र प्रकाश भूतड़ा, अनिल ईनाणी,प्रकाश माहेश्वरी, पीयूष मनिहार,अनिल सोमानी, वीणा बल्दुआ, कुसुम मालू, शारदा नवाल, मनीषा नंदिता झवर काकाणी,एवं समाज बंधु, मातृ शक्ति शामिल हुवे ।