(रमेश चन्द्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/स्थानीय ग्राम आकोला में महेश नवमी उत्साह व उल्लास के साथ मनाई गई । माहेश्वरी समाज अध्यक्ष शिव नारायण काबरा ने बताया कि मंडी के मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुई महेश सेवा संस्थान पर सम्पन्न हुई । इस मोके पर श्याम लाल कास्ट को निर्विरोध समाज का अध्यक्ष चुना गया ओर तहसील अध्यक्ष अंशुल काबरा ने सर्वसम्मति से दीपक बांगड़ को नवयुवक मण्डल अध्यक्ष बनाया ।
इस मौके पर समाज के रामपाल डाड,सत्यनारायण काबरा,विनोद असावा,रामेश्वर लाल बांगड़,गोपाल लाल बांगड़,सुभाष असावा,कैलाश काबरा,चांदमल डाड, सुरेश चंद्र काबरा, केदार दरगड,जगदीश बांगड़,दिनेश बांगड़,ओमप्रकाश कास्ट,रमेश चन्द्र डाड महावीर डाड, राहुल असावा अभिषेक कुमार असावा, अभिषेक काबरा, आदि मौजूद थे।