:- शोभायात्रा निकाली व प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
स्मार्ट हलचल|मुख्यालय सहित उपखण्ड क्षेत्र में माहेश्वरी समाज ने शनिवार को महेश नवमी धूमधाम से मनाई गई। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र काबरा ने बताया कि इस अवसर पर सुबह चौकी के मन्दिर स्थित बड़े चारभुजानाथ का दुग्धाभिषेक कर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। वहीं दोपहर में युवाओं व महिलाओं की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। साथ ही चौकी के मन्दिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने केसरिया व पुरूषों ने सफेद पोषाक पहन कर निकले। बेण्ड व ढ़ोल की थाप पर महिला-पुरूष नाचते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए माहेश्वरी धर्मशाला पंहचे जहां सामूहिक भोज किया गया। कार्यक्रम को लेकर युवों में विशेष उत्साह नजर आया।