महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज नें निकाली शोभायात्रा
मुकेश खटीक
मंगरोप।शनिवार को महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज नें भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई माहेश्वरी भवन पहुंची जहां सभी समाजजनों नें भोजन प्रसादी ग्रहण की।इस मौके पर दसवीं बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान पाने वाले आर्थव सोमानी पुत्र संजय सोमानी को माहेश्वरी समाज रत्न ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।तहसील मंत्री राघव सोमानी नें बताया की महेश नवमी के शुभ अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा समाज के नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया।साधारण चुनावी प्रक्रिया की गई जिसमें सर्वसम्मती से रतनलाल सोमानी को अध्यक्ष व प्रहलाद डाड को मंत्री एवं बंटी काबरा को युवा संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया महेश सोमानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही सभी समाजजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर अध्यक्ष निर्मल सोमानी,मंत्री राजेंद्र डाड आदि सहित संगठन के कई कार्यकर्ता,माहेश्वरी महिला मण्डल की पदाधिकारी एवं अन्य महिला कार्यकर्ता सहित कई महिलाएं,पुरुष मौजूद रहे है।