Homeभीलवाड़ामहेश नवमी की शोभायात्रा में पानी बचाओ व स्वच्छता अभियान पर दिया...

महेश नवमी की शोभायात्रा में पानी बचाओ व स्वच्छता अभियान पर दिया जोर

महाप्रसादी में झूठा नहीं छोड़ने व डिस्पोजल रहित रखकर पर्यावरण बचाओ का दिया माहेश्वरीयो ने संदेश

शहर के 16 मंदिरों में भगवान शंकर के किया महाभिषेक, चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में लगाया छप्पन भोग

भीलवाड़ा । श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान आज महेश नवमी के महापर्व के अवसर पर धूम धड़ाके के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में वाटर हार्वेस्टिंग की एक विशेष झांकी अंत में शोभायात्रा में सम्मिलित की गई जिससे भीलवाड़ा वासियो को जल ही जीवन है एवं पानी बचाओ का संदेश दिया साथ ही शोभायात्रा के दौरान अल्पाहार के दौरान फेके गए प्लेटो व गिलासों को हाथो हाथ साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया रामेश्वरम में माहेश्वरी समाज के भगवान शंकर के महाप्रसाद के महासंगम के अवसर पर झूठा नहीं छोड़ने का संदेश दिया *इतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में* इस संदेश को साकार करते हुए झूठी प्लेट रखने के सभी स्थानो पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी खड़े होकर झूठा नहीं छोड़ने का संदेश दिया इस बार महा प्रसादी को डिस्पोजल रहित किया गया नगर अध्यक्ष केदार गगरानी में मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरुक करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह प्रयास किया गया ,साथ ही महाप्रसादी में समाज के लोगों को समाज के लोगों ने ही भोजन कराया
संयोजक राधेश्याम सोमानी उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ,प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी लादूराम बांगड़ श्री गोपाल राठी ,राधा किशन सोमानी केदार जगेटीया ,केदार गगरानी संजय जगेटीया अशोक बाहेती, रमेश राठी सहित सभी पदाधिकारी आगे आगे चल रहे थे महेश नवमी के अवसर पर आज साय शोभायात्रा राजेंद्र स्कूल से प्रारंभ होकर मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन, गोलप्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं ने रास्ते में पुष्प वर्षा की एवं शीतल पेय पिलाया ,शोभा यात्रा से पूर्व बड़े मंदिर की बगीची से होते हुए मुख्य मार्ग से बुलेट मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें पुरुष व महिलाएं केसरिया साफा पहन कर बुलेट रैली में शामिल हुई जिसमें आगे टेंपो में चार ढोल बजाते हुए चल रहे थे

महोत्सव सहसंयोजक सुरेश बिरला के जी राठी ने बताया कि शोभा यात्रा में अजमेर से मगाये बड़े ड्रोन से पहली बार हर चौराहे पर गुलाब कि पत्तियों से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई रेलवे स्टेशन सरकारी दरवाजा गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र भोपाल क्लब होतेहुए,सुभाष मार्केट ,नगर परिषद चौराहा पर शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों पर पुष्प वर्षा की गई इसके लिए गुलाब कि पत्तियों अजमेर से मंगवाई गई शोभा यात्रा के दौरान युवा संगठन, क्षेत्रीय सभाओं, संस्थाओं द्वारा जोरदार पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा मार्ग पर स्वागत किया गया

महेश नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं रामेश्वरम भवन में महासंगम प्रसादी के लिए समाज जनों ने शोभा यात्रा के बाद श्रीनगर सभा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 8 बसें लगाई जिसमें समाज जनों को निशुल्क रामेश्वरम तक महाप्रसाद में ले जाया गया तत्पश्चात उन्हें अपने-अपने स्थान पर छोड़ा गया
महेश नवमी के अवसर पर भीलवाड़ा शहर में 11 बड़े चौराहे सजाए गए जिसमें लाइटे, रंगीन चुनिया, जय महेश के मल्टी कलर नारे के बोर्ड लगाये गए जो आकर्षण का केंद्र लग रहे थे
शोभा यात्रा प्रभारी उदयलाल समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग स्कूल से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए पुन: राजेंद्र मार्ग स्कूल समाप्त हुई शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक पहन कर शोभायात्रा के आगे व महिलाएं पीली साड़ी धारण कर शोभा यात्रा के बीच में चल रही थी शोभा यात्रा के प्रारंभ में चार ढोल उसके बाद माइक टेंपो,चार बेन्ड,8-घोड़े ,हाथी शहनाई वादक चल रहे थे उसके बाद 20 महिला सदस्यों का एक ड्रेस एक वेशभूषा में महिला बेन्ड अलग ही धुन बजाकर चल रहा था भगवान महेश की झांकियां व वाटर हार्वेस्टिंग से संदेश देती पानी बचाओ की झांकियां चल रही थी शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजरी पूरे मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं के 101 स्वागत द्वार लगाए गए जो मानो शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे
*शहर के 16 स्थानो पर भगवान महेश के महा अभिषेक एवं बड़ा मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया* नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एवं मुख्य प्रभारी अर्चित मुंन्दडा व अंकित लखोटिया ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 16 स्थानो पर भगवान शंकर का एक साथ विभिन्न मंदिरों में दूग्धाभिषेक व महा अभिषेक किया गया
भीलवाड़ा शहर के विभिन्न मंदिरों में 16 स्थान पर भगवान शंकर शिवलिंग का महा अभिषेक किया गया मुख्य आयोजन गोपाल द्वारा मंदिर में प्रातः 5:30 महाअभिषेक संपन्न हुआ बाकी 15 स्थान पर प्रात 7बजे दुग्धभिषेक शुरू हुआ एवं 9 बजे आरती की गई महा अभिषेक के मुख्य प्रभारी गोपाल लाल जागेटीया, अशोक काबरा, रामनारायण बाहेती, रमेश बाहेती ,बद्री लाल राठी, संजय लौहोटी, राजेश जागेटिया, जमनालाल बांगड़, शांतिलाल पोरवाल, रामपाल लाठी ,पुरुषोत्तम जागेटीया, सत्यनारायण तोतला, ऋषभ पोरवाल सम्मिलित हुए

सहसंयोजक सुरेश बिरला के जी राठी ने बताया कि महेश नवमी के अवसर पर लगातार विगत10 वर्षों से श्री माहेश्वरी समाज श्री बड़ा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में शांतिलाल ,सत्यनारायण, संजय व रीना डाड परिवार की ओर से चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक 56 भोग दर्शन एवं भजन सरिता का आयोजन होगा महा आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया
*माहेश्वरी समाज के महाप्रसाद में 18000 माहेश्वरीयो का महासंगम हुआ*

हरनी महादेव रोड स्थित समाज के रामेश्वरम भवन में महेश नवमी के अवसर पर 18 हजार स्वजनों का भगवान महेश का महा प्रसादी का महासंगम हुआ जिसमें 22 काउंटर लगाकर विभिन्न महिला व पुरुष क्षेत्रीय सभाओं को जिम्मेदारी दी गई माहेश्वरी समाज के लोगों ने माहेश्वरी समाज के लोगों को भोजन प्रसाद करवाया समाज के अभिजीत शारडा, प्रहलाद नुवाल,दिनेश पेड़ीवाल गोपाल नारानीवाल, बबलू लाहोटी मनोहर अजमेरा कैलाश ईनाणी, मनोज नवाल,प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, राजेंद्र तोषनीवाल,सीमा कोगटा ,प्रीति लोहिया ,सुमन सोनी ,पंकज पोरवाल सहित समाज के सैकड़ो जन व्यवस्था में लगे थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES