Homeभीलवाड़ा11 दिन वेंटिलेटर पर रहने पर भी नहीं बच सकी महेश की...

11 दिन वेंटिलेटर पर रहने पर भी नहीं बच सकी महेश की जान, 8 दिसंबर को बाइक और डंपर की हुई थी भिड़ंत

दीपक राठौर

बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|बीते 8 दिसंबर को छोटी बिजोलिया से तिलस्वा महादेव दर्शन करने जा रहे हैं दो दोस्तों की छोटी बिजोलिया के सांगरिया के समीप डंपर से जोरदार भिड़ंत हुई थी जिसमे बाइक पर महेशपूरी और विनय धाबाई सवार थे जिसमें विनय धाबाई के हाथ और पैरों मे गंभीर चोटे आई थी वही महेश पुरी की हालत नाजुक बनी हुई थी जिसका जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था| 11 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद गुरुवार देर रात्रि को महेश पुरी ने आखिर दम तोड़ दिया |
महेश पुरी का व्यवहार सबसे मिलान सार था महेश पुरी की मौत की खबर सुनकर पूरे छोटी बिजोलिया ग्राम का माहौल गमगीन हो गया

यह था मामला-
बिजोलिया क्षेत्र के छोटी बिजौलियाँ में लापरवाही से वाहन चलाने का एक मामला सामने आया था जिसमें डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।

छोटी बिजौलिया निवासी जगदीश पुरी ने मामला दर्ज कराकर बताया कि 8 दिसंबर शुक्रवार को उसका भतीजा महेश पुत्र शंकरपुरी अपनी दुपहिया वाहन बुलेट से छोटी बिजौलिया से तिलस्वां नाथ दर्शन के लिए जा रहा था। बाइक पर उसके साथ उसका दोस्त बिजौलिया निवासी विनय धाबाई भी सवार था।

दोनों युवक जब सांगरिया के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति व लापरवाही से रोड पर लहराते हुए डंपर आया। डम्पर चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और गलत दिशा में आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे हादसे में महेश पूरी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि विनय धाबाई के हाथ और पैरों में गहरी चोटें आई। मौके पर मौजूद राहगीर कपिल धाकड़ एवं पंकज धाकड़ ने घायलों को पहचानकर परिजनों को सूचना दी।

परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत कोटा के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां महेश की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया था |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES