आकोला (रमेशचंद्र डाड)
स्मार्ट हलचल/माहेश्वरी धर्मशाला समिति सिंगोलीकी बैठक अध्यक्ष घनश्याम राठी की अध्यक्षता में धर्मशाला परिसर में आयोजित की। बैठक की सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने धर्मशाला का विकास करना हम सभी समाज के लोगो की जिम्मेदारी है समाज के लोगों को धर्मशाला के माध्यम से सभी सुविधाए सुलभ हो सके ऐसी कार्ययोजना तैयार होना चाहिए। भीलवाड़ा माहेश्वरी सभा केजिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने कहा कि समाज की योजनाओं का लाभ सभी लोगो तक पहुंचे। समाज के वंचित लोगों तक समाज व सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है बैठक का संचालन धर्मशाला के मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने किया । तथा सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत किया । बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश सोमानी ने अब तक का आयव्यय का ब्यौराप्रस्तुत किया तथा धर्मशाला के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण काबरा ने कि धर्मशाला मे अब तक के विकास कार्यो का ब्यौरा रखा । प्रदेश कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र सोमानी ने भी समाज की योजनाओं की जानकारी दी । धर्मशाला अध्यक्ष घनश्याम राठी ने आभार व्यक्त किया ।
धर्मशाला में आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा अभिन्नदन किया गया । बैठक में माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष मान सिंह मून्दड़ा ,पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन झंवर,सुरेश बिड़ला,सुशील मुरोठिया शिवनारायण काबरा सहित माहेश्वरी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।