Homeभीलवाड़ामाहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर में आयोजित हुआ मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर में आयोजित हुआ मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम

(पंकज पोरवाल)

विद्यालय की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, स्वतंत्रता आंदोलन व संसद भवन की कार्यवाही को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल| श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पुब्लिक स्कूल, आजाद नगर में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण एवं महेश सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा तुलसी पूजन के साथ किया गया। तीन प्रमुख समितियों के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, स्वतंत्रता आंदोलन व संसद भवन की कार्यवाही को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राजा साध वैष्णव, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल अजमेरा, अधिवक्ता सुरेश चंद्र पालीवाल, लादू लाल सोमानी, कैलाश आगाल रमेश झंवर तथा साथ ही महेश सेवा समिति के सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, तार्किक चिंतन तथा वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करते हैं। विद्यालय के प्रभारी दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि एमयूएन जैसे मंच विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं संवाद का सशक्त अवसर प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रभारी चंद्र प्रकाश कालिया ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। श्री महेश सेवा समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, प्रभारी केदारमल जागेटिया, सुरेश चंद्र काबरा, दिनेश शारदा व अन्य सदस्यों ने बधाई प्रेषित की। अभिभावको ने विद्यालय की छात्राओं के प्रदर्शन की बहुत सराहना की तथा बधाई दी। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में हम अपने छात्राओं को भेज कर सुरक्षित महसूस करते है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि शिक्षा के मामले में हम स्कूल को 100 प्रतिशत अंक देते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि एमयूएन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता को सुदृढ़ करता है। वहीं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि रस्तोगी ने बताया कि इस प्रकार के मंच से विद्यार्थी अपने बौद्धिक विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES