शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के धानेश्वर फुलियाकला स्थित श्री माहेश सेवा संस्थान आम चोखला धानेश्वर में रविवार को समाज की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष एस.एन. न्याती की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी 27 नवंबर को होने वाले शिव मंदिर एवं भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में आर्किटेक्ट भीलवाड़ा विपुल मूंदड़ा ने प्रस्तावित भवन का नक्शा प्रस्तुत करते हुए संपूर्ण रूपरेखा विस्तार से समझाई। उन्होंने परिसर में होने वाले निर्माण कार्य, संरचना की मजबूती, उपयोगी स्थानों की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया। समाज बंधुओं ने नक्शे का अवलोकन करते हुए सर्वसम्मति से उसे स्वीकृति प्रदान की।
अध्यक्ष एस.एन. न्याती ने बताया कि 27 नवंबर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे शिव मंदिर एवं भवन निर्माण का शुभारंभ शिलान्यास के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के सामूहिक सहयोग एवं एकजुटता से यह दिव्य कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकेगा। इसी क्रम में उपस्थित समाजजनों ने स्थल का निरीक्षण किया तथा आर्किटेक्ट के निर्देशानुसार चिन्हीकरण करते हुए जेसीबी मशीन से शिव मंदिर की नींव खुदाई का कार्य प्रारम्भ करवाया गया।
बैठक में संरक्षक ताराचंद हेडा, गिरधारीलाल नौलखा, रामकिशन मूंदड़ा (कादेड़ा), रूपचंद पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र सोमानी, सत्यनारायण काबरा (भीमडावास), सचिव कमलेश लड्ढा, कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा, सह सचिव प्रकाश तोषनीवाल, भागचंद आगीवाल, सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण आगीवाल, गुलाबचंद सोमानी (रामपुरा), संगठन मंत्री सुरेश चंद्र पोरवाल सहित समाज के कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
संरक्षक ताराचंद हेडा ने 21 गांवों के आम चोखला माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों को शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए कहा कि यदि समाज के सभी भामाशाह एक साथ अपने कर-कमलों से शिलान्यास करेंगे तो भवन निर्माण कार्य में गति आएगी और समाज की भावनाओं के अनुरूप यह परियोजना जल्द पूर्ण होगी।
कार्यक्रम के अंत में सचिव कमलेश लड्ढा ने उपस्थित सभी समाजबंधुओं का आभार प्रकट किया और कहा कि समाज की एकता ही बड़े कार्यों को संभव बनाती है।


