Homeभीलवाड़ामाहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा सात दिवसिय माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन...

माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा सात दिवसिय माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 आयोजन आज से


माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा सात दिवसिय माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 आयोजन आज से,Maheshwari Youth Cricket Club Bhilwara

जर्सी लॉन्चिंग व ट्राफी का किया अनावरण, 10 टीमों के 140 खिलाड़ी अपनी चुनौती करेगे पेश

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य मे आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 डे नाइट का आयोजन 5 जुन से 12 जुन तक मोदी गाउंड भीलवाड़ा पर किया जा रहा है। इस भव्य लीग को लेकर मंगलवार को 10 टीमों की जर्सी लॉन्चिंग व ट्राफी का अनावरण किया गया। इस दौरान कामधेनु टाइटन्स टीम के सुमित नराणीवाल, फ्रेंड्स फॉल्कन्स टीम के रोहित डाड, एनटी चैलेंजर्स, टीम के अविनाश भराडिया, जैथलिया रॉयल्स टीम के मनीष जैथलिया, फोन जोन स्ट्राइकर्स टीम के अर्पित कोठारी, एसएन वॉरियर्स टीम के सचिन काबरा, दिविषा डेयरडेविल्स टीम के राहुल खटोड़, अवतार टाइगर्स टीम के गौरव पोरवाल, अविषी रॉयल चैलेंजर्स टीम के अशिविनी मुन्द्रड़ा, सांवलिया इलेवंस टीम के बालमुकन्द सोनी मौजुद रहे। माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब कमेटी सदस्य अर्चित तोतला व आलोक पलोड़ ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के सभी क्षेत्रों की 10 टीमों के 140 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेगे। साथ ही 7 दिनों में 23 मैच खेले जायेगें जिसमे एक मैच सुबह और 3 मैच शाम को होगे। इस प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए है जिसमे विनर प्राइज 131000, रनर अप 81000 सहित मैन ऑफ मैच, मैन ऑफ सीरीज जैसे कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है। लीग कोच रोशन देवपुरा ने बताया कि क्रिकेट टीम का चयन आईपीएल पैटर्न पर रखा गया जिसमे 10 टीम अलग अलग उद्योगपति द्वारा टीम व कैपटन का चयन नीलामी द्वारा पारदर्शिता से किया गया। कमेटी सदस्य अंकित कोठारी ने बताया कि उद्घाटन बुधवार सायं 7.15 बजे होगा। क्रिकेट ग्राउंड का आकार 250 गुणा 230 का होगा। कार्यक्रम को यूट्यूब लाइव भी दिखाया जायेगा। ग्राउंड पर रोशनी के लिए सैकड़ों फ्लड लाइट लगाई गई है साथ ही इतने बड़े क्रिकेट ग्राउंड को कवर करने के लिए चारों तरफ लोहे की जालियां लगाई गई है। क्रिकेट के अनुभवी व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट की स्कोर इन क्रिकेट के रेफरी नियुक्त किए गए है चैके छक्के पर विशेष धुन सबको आकर्षित कर रही है। सुमित नराणीवाल, प्रतीक पटवारी, आलोक पलोड़, अरुण काबरा, सौरभ जागेटिया, रवि डाड, मन्नु माहेश्वरी सहित कई सदस्य तैयारियो मे लगे हुए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES