Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

अविनाश अजमेरा युवा प्रदेशाध्यक्ष,मंत्री बने आशुतोष तोतला

कोटा। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशानुसार पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव कोटा के झालावाड़ स्थित माहेश्वरी भवन में निर्विरोध सम्पन्न हुए। कोटा के अविनाश अजमेरा को प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश मंत्री आशुतोष तोतला बूंदी तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अखिल असावा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
चुनावा हेतु 5 सदस्य तदर्थ समिति का गठन किया गया। जिसमें अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पश्चिमांचल उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संघठन के पश्चिमांचल उपाध्यक्ष अनुज सोनी व सहमंत्री पवन धूत, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, कोटा ज़िला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश चंद काबरा रहे जिन्होने चुनाव सम्पन्न करवाए।
इस अवसर अ.भा.माहे.महा. उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी ऊर्जावान होती है और नई विचारों, प्रेरणाओं और आविष्कारों की आधार है। इसलिए, उन्हें समाज से जोड़कर प्रगति की ओर आगे ले जाने का महत्वपूर्ण काम सौंपा जाता है। प्रदेशाध्यक्ष महेश अजमेरा ने नए दायित्वों को पूरा करने के लिए युवा टीम को संगठनो के नियमो व विचारधारा से अवगत करवाया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष गौरव आगीवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए मार्गदर्शन की बात कही। चुनाव में निर्वतमान रा.म.अध्यक्ष आशा माहेश्वरी,पश्मिंचल उपा.मधु बाहेती रितु मुंदड़ा, महिला जिला अध्यक्ष प्रीति राठी,सचिव सरिता मोहता,युवा संघठन से राजीव समधानी,ज़िला अधक्ष लोकेश माहेश्वरी,ज़िला मंत्री मोहित शारदा,नगर अध्यक्ष अंशुल साँभरिया नगर मंत्री जेल लखोटिया, बूंदी अध्यक्ष नीतेश, नुवल एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES