करेड़ा । कस्बे में महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। सुबह शिव मंदिर में विशेष अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद माहेश्वरी भवन से बैंड बाजों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पर पहुंची। जहां पर दोपहर बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान माधव लाल कोठारी, प्यार चन्द झवर, रामपाल मुंदड़ा, गणपत झवर, आजाद झवर, प्रहलाद राय लढ्ढा, गिरिराज पोरवाल, राजेश कोठारी (पत्रकार ) सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे ।