Homeबीकानेरबांसवाड़ा में माही टॉक फेस्ट: युवाओं की रचनात्मकता को मिलेगा नया मंच

बांसवाड़ा में माही टॉक फेस्ट: युवाओं की रचनात्मकता को मिलेगा नया मंच

बांसवाड़ा। स्मार्ट हलचल|वागड़ की समृद्ध संस्कृति, कला और लोक चेतना को समर्पित माही टॉक फेस्ट के तहत युवाओं और विद्यार्थियों के लिए विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव प्रतिभाओं को न केवल मंच देगा, बल्कि क्षेत्रीय पहचान और सांस्कृतिक गौरव को भी सशक्त करेगा।फेस्टिवल संयोजक एवं अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत 24 जनवरी को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) कैंपस में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी। सुबह 9:30 बजे स्टोरी टेलिंग (कहानी वाचन) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका विषय “वागड़ की आध्यात्मिक धारा” रखा गया है। वहीं 11:30 बजे से ड्रॉइंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रतिभागी “जनजाति नायक (Tribal Heroes)” विषय पर अपनी कल्पना और कला का प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए रील मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का विषय “नागरिक शिष्टाचार (Civic Sense)” है। प्रतिभागी अपनी रचनात्मक रील बनाकर 23 जनवरी तक 8824485310 पर भेज सकते हैं।
आयोजकों के अनुसार, माही टॉक फेस्ट का उद्देश्य वागड़ अंचल की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ना, युवाओं की अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना और रचनात्मक सोच को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना है। माही टॉक फेस्ट में भाग लेकर प्रतिभागी अपनी कला के माध्यम से वागड़ का मान बढ़ा सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES