इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल|मनरेगा गारंटी का नाम परिवर्तित कर गारंटी को योजना में बदलने के विरोध में एव भाजपा की सोची समझी साजिश के तहत मनरेगा को ख़त्म के ख़िलाफ़ महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष निकिता हाड़ा के नेतृत्व में संगोद विधानसभा की ग्राम पंचायत छीपरदा एव ग्राम जखरौंड में चौपाल का आयोजन किया तथा ग्रामीणों से कांग्रेस सरकार द्वारा ग़रीब तबके को मनरेगा के रूप में दिए रोजगार को भाजपा सरकार द्वारा कैसे धीरे धीरे कर ख़त्म करने की साज़िश की जा रही है इस पर विस्तार से चर्चा की और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गायत्री मीणा ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। चोपाल में मंच संचालन ओम प्रकाश मेघवाल ने किया। इस अवसर पर हरिओम मीणा,दिनेश सामर,नेमीचंद मीना,रामावतार दधीच,लक्ष्मण सामर,रामप्रताप गोस्वामी,सोनू यादव,मांगीलाल मेघवाल,सत्यनारायण मीना,मनभर बाई,रिंकू यादव,कविता केवट,मंजू यादव,सुशीला,गीता सुमन,प्रेम बाई गुर्जर,शीला बाई गुर्जर आदि उपस्थित रहे।













