पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के धुवाला गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाईक सवार महिला की मौत हो गई।कुछ दिनों बाद मृतक महिला के बेटे बेटी की शादी भी होने वाली थी।शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि माया देवी पत्नी कन्हैया लाल वैष्णव उम्र 42 वर्ष निवासी गणेशपुरा थाना मांडल बुधवार दोपहर अपने देवर रामप्रसाद के साथ बाइक पर भीलवाड़ा जा रही थी इसी दौरान धुवाला के समीप उनकी बाइक को पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाईक पर बैठी माया देवी बाईक से उछल कर सड़क पर गिर गई।हादसे में महिला गंभीर रूप घायल हो गई।घायल महिला को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाया गया,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने बुधवार शाम को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने मृतका के देवर की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार मृतका माया के घर में उसके लड़के और लड़की की शादी की तैयारियां चल रही है। 8 नवम्बर को लड़के की शादी होनी है और 12 नवम्बर को लड़की की शादी होनी है। एकाएक हुए इस हादसे से परिवार वालो में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।


