कपिल विजयवर्गीय
बिजौलिया। थाना क्षेत्र के थडौदा गांव में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। छोटी बिजौलिया निवासी जीतमल धाकड़ ने थाने में रिपोर्ट दी है जिसमे बताया कि उसकी बहन सीता हाल ही में ऑपरेशन के बाद चलने-फिरने की हालत में नहीं थी। 10 अगस्त की रात उसे बाड़े में फंदे से लटका हुआ दिखाया गया और अगले दिन बिना पोस्टमार्टम कराए जल्द बाज़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। एफआईआर में मृतका के पुत्र संजय धाकड़, उसकी पत्नी यमुना, शंकर धाकड़ व मंगीलाल उर्फ बीमा वाला को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।