Homeभीलवाड़ामहिला मंच ने ज़रूरतमंद परिवार को राशन सामग्री बाँट कर मनाया दीपावली...

महिला मंच ने ज़रूरतमंद परिवार को राशन सामग्री बाँट कर मनाया दीपावली का त्योहार

भीलवाड़ा । सूर्य प्रणेता उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मा.सा के आशिर्वाद एवं प्रेरणा से जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर ज़रूरत मंद 22 परिवार को यश विहार (कोटा रोड) में राशन सामग्री वितरित की गई मंच की राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया कि ज़रूरतमंदों के साथ दीपोत्सव की खुशियाँ खुशियां बाँटने का त्योहार है क्योंकि आज समाज में काफ़ी लोग ऐसे हैं जो त्योहार पर पर आर्थिक स्थिति से कमज़ोर होने के कारण उनकी खुशियों के रंग फीके रहे जाते है इसी को ध्यान में रखते जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला शाखा द्वारा यह कार्यक्रम कराया गया । राष्ट्रीय सहमंत्री शालू चपलोत दीपिका पाटनी बीना जैन ने नवकार महामंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की मंच की संरक्षिका मंजू पोखरणा साधना भंडारी उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ने इस नेक कार्यों की सराहना करते हुए बताया की यह राशन सामग्री आगे भी निरंतर प्रति माह ज़रूरतमंद परिवारों को दी जाएगी जिसे सुनकर उपस्थित सभी ने अनुमोदना की । राशन सामग्री वितरित करने में पूजा जैन संगीता सोनी,जैन संस्कार मंच के सदस्य धर्म चंद बाफना सुनील टिकलिया टीकम खारीवाल पीयूष खमेसरा एवं सभी ने सहयोग किया साथ ही राष्ट्रीय महिला शाखा द्वारा नेक सेवा कार्यों की इसकी प्रशंसा की । राशन सामग्री पाकर सभी परिवार वालों के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी कार्यक्रम समाप्ति पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पटाखे नहीं फोड़ने के सभी ने शपथ ली ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES