विक्रम सिंह
काछोला । जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के काछोला तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काछोला के डॉक्टर्स सहित नर्सिंग स्टाफ ने कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक के दुष्कर्म कर निर्मम हत्या के घटना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर नारेबाजी कर एवम काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं निष्पक्ष जांच को लेकर नारेबाजी की और विरोध जताया । प्रदर्शन के दौरान राजस्थान नर्सेस एसोसिएशन के सदस्य,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दीपक कुमार मीणा,सुशील सोमाणी,योगेश कुमार मालू,एएनएम सुमित्रा तिवाडी,एल टी मुकेश कुमार मीणा, प्रकाश स्वर्णकार,मोहम्मद तालिब, विनोद कुमार सेन, नारायण चौधरी आदि स्टाफ मौजूद रहे ।