आसींद l सांवरमल शर्मा
देश भर में “विप्र परशुराम शक्ति संगठन” के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए संगठन की प्रधान अध्यक्षा श्रीमती सस्वती गौड़ ने बताया कि विप्र परशुराम शक्ति एक परिवार की भाँति सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को जोड़कर भारतीय सभ्यता, संस्कृति को सहेजने एवं स्वयं संगठित होकर,ब्राह्मण समाज के अलावा समस्त समाज को संस्कारों से पोषित करने का कार्य कर रही है। पूरे परिवार की धुरी बनकर कार्य करने वाली मातृशक्ति अब समाज की धुरी बनकर समाज के कार्यों में योगदान देगी। वे आज भीलवाड़ा सुभाष नगर स्थित लक्ष्मी नाथ मंदिर में मातृशक्ति द्वारा रखे गए पौष बड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती वैष्णव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एव नारी शिक्षा के क्षेत्र में विप्र परशुराम शक्ति अनवरत कार्य करेगी। सनातन धर्म की नींव ब्राह्मण समाज है। ब्राह्मणों का संगठित होकर अन्य समाज को प्रेरणा प्रदान करना उनका मुख्य दायित्व है।
बता दे कि विप्र परशुराम शक्ति की प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के हर जिले में बड़े जोश के साथ मातृशक्ति जुडऩे लगी है। इस मौके पर मोहनदेवी, शिवानी उपाध्याय, सोना वशिष्ठ, सुनीता श्रोती, अमृता उपाध्याय, अल्का ठाकुर, सुधा तिवाड़ी, राजू देवी, वैष्णव, सुमन ओझा, चेतना वैष्णव, भेरोकन्या पारीक, अनिता पारीक, पूनम गौड़, सीमा वैष्णव, सुमन कौशिक, अंतिमा शर्मा, उषा शर्मा, वन्दना चौबे, रेखा शर्मा आदि सैकड़ो मातृशक्ति समारोह में उपस्थित रही।