जे पी शर्मा
बनेड़ा-पचायत समिति क्षेत्र के मुसी ग्राम पंचायत की सरपंच ने पुर्व उप सरपंच, पंचायत समिति सदस्य डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा हमला करने के साथ कपड़े फाड़ देने तथा घर पर आकर के गाली गलोज व जान से मारने की धमकी देने तथा पंचायत पर पथराव व हंगामा करने का मामला थाने में दर्ज करवाया है पुलिस ने पीड़ित सरपंच की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत मुसी की सरपंच लीला देवी कुमावत निवासी अमरगढ़ ने सोमवार को थाने में पेश कि अपनी रिपोर्ट में बताया कि 21फरवरी को प्रात करीब 10.30 बजे नरेगा मस्टररोल व पंचायत कार्य के लिए पंचायत कार्यालय पहुंची तो वहां पर पहले से ही पुर्व उप सरपंच सुरेश गर्ग , पंचायत समिति सदस्य पुषालाल शर्मा, दिनेश बलाई, गुलाब सिंह, सांवरिया प्रजापत,काना बलाई सहित बड़ी संख्या मौजूद लोगों ने प्रार्थिया पर हमला कर दिया तथा कपड़े फाड़ दिए वहीं भीड़ में से कालु पुत्र घीसु बलाई ने उसके उपर पत्थर फेंके उग्र भीड़ में से किसी तरह बचकर के सरपंच पंचायत के अन्दर पहुंच के गेट बंद किया तो वहां पर जमा लोगों ने गेट पर लाठी व पत्थर फैंक कर के तोड़ फोड़ कर के राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही मस्टररोल फाड़ने का प्रयास किया बड़ी मसक्कत के बाद मस्ट्रोल को बचाया जा सका वहीं पंचायत में पडे अन्य रिकार्ड को भी ने नष्ट करने का असफल प्रयास किया तथा पंचायत के बाहर हंगामा कर के माहौल ख़राब करने का प्रयास किया इस दौरान जमा लोग बुरी बुरी गालियां निकालते रहे इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पंचायत में बंद रहने के बाद किसी तरह बचकर के पंचायत से ढाई किलोमीटर दूर अमरगढ़ स्थित अपने घर पहुंची तो लोगों ने घर पर आकर के गाली गलोज करने के साथ ही मारने की धमकी दी
सरपंच लीला देवी ने आरोपियों के कड़ी कार्यवाही करने की मांग कि पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर डेढ़ दर्जन से अधिक जनों के खिलाफ राज्यकार्य में बाधा व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है